PM मोदी ने गुस्से में दिग्गज पत्रकारों को दिखाया आईना, कहा- आप लोग बुजदिल की तरह डरे हुए हो

0
1

आप लोग बुजदिल की तरह डरे हुए हो PM मोदी ने गुस्से में देश के दिग्गज पत्रकारों को दिखाया आईना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर देशभर के मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दे रहे हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पत्रकारों और मीडिया के कामों करने के तरीकों पर अफसोस जताया है।

 

पीएम मोदी ने कहा है कि मीडिया अब एक खास तरह के इकोसिस्टम में फंसकर काम कर रही है। इस इंटरव्यू को लेने वावे देश कुछ दिग्गज पत्रकारों को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें ‘बुजदिल’ कहकर संबोधित किया। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि पत्रकारों के मन में कुछ और होता है और वह सवाल कुछ और पूछते हैं।

पीएम मोदी ने ”आजतक” को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि, उन्हें भारती मीडिया का हाल देखकर दुख भी होता है…क्योंकि भारत का एक भी मीडिया चैनल ग्लोबल नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि, वह भी गर्व से कहना चाहते हैं कि भारत का कोई ग्लोबल चैनल है।

राहुल कंवल सवाल करते हैं, प्रधानमंत्री जी, जितने भी लोग इस इंटरव्यू को देख रहे हैं, मेरे साथी भी ये माने, कि ये बहुत सॉलिड इंटरव्यू था? आपसे सारे मुश्किल सवाल पूछे गए हैं?

इसपर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,