*पुलिस नें नाकांबदी करते हुए अग्रेजी शराब से भरा ट्रक किया जब्त, अग्रेजी शराब की 178 पेटी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार*
पचंकूला /05 अप्रैल 🙁 रमेश कुमार)पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 04.04.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें अवैध अग्रेजी शराब की 178 पेटिया सहित टैम्पु को चालक सहित काबू किय । काबू किये गये आरोपी की पहचान निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.04.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ गस्त पडताल करते हुए रामगढ के पास मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शरा से भरा टैम्पु बरवाला की तरफ से पंचकूला की तरफ आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्क करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गाँव माण्क्या के पास नाकाबंदी शुरु कर दी तभी कुछ समय बाद नाका की तरफ एक टैम्पु आता दिखाई दिया जिस टैम्पु को रुकवाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में टैम्पु चालका नें अपना नाम पता निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब बतलाया । जिस टैम्पु को शक का आधार पर आबकारी अधिकारी व पुलिस की टीम नें टैम्पु से तरपाल हटाकर चैक करनें पर टैम्पु से अलग अलग ब्रांड की अग्रेजी शराब की 178 पेटिया बरामद की गई । जो अग्रेजी शराब रोयल स्टैग, ब्लैण्डर प्राईड, ब्लेक लेबल, ब्लैक डॉग, एंटी क्यूटि, मैक डॉवल, वोडका, इम्पैरियल ब्लु अलट्र बीयर इत्यादि की बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मौका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।