अमेरीका भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी – आरोपी जालंधर से गिरफ्तार
पंचकूला/19 जून:- (रमेश कुमार) पंचकूला पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है।
एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर तजिन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ज्योत्सना भूचार से अमेरिका भेजने का झांसा देकर 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस मामले की जांच एएसआई दीपक द्वारा की जा रही थी। जांच में तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपी राजन गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पंजाब के जालंधर से काबू किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी तकनीकी सहायता के आधार पर की गई, क्योंकि आरोपी ने खुद और अपने परिवार के सभी फोन बंद कर लिए थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। लेकिन टीम ने सूझबूझ और डिजिटल माध्यमों की मदद से उसकी उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी राजन गुलाटी को पंचकूला लाकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ कर अन्य सहयोगियों की पहचान की जाएगी साथ ही ठगे गए पैसों की बरामदगी करने की भी कोशिश की जाएगी।
सब इंस्पेक्टर तजिन्द्र पाल सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी राजन गुलाटी के खिलाफ इसी प्रकार की दो अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पहले चंडीगढ़ में रहता था और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, इस पूरे फर्जीवाड़े में आरोपी की पत्नी शाहिस्ता गुलाटी भी शामिल है, जो एक टेलीकॉम कंपनी की डायरेक्टर है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले ऐसे फर्जी एजेंट्स के खिलाफ पंचकूला पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।