वायरलैस सैट से चल रहा था जुए का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियो को किया काबू मौके से नकदी, चार्ट, लॉटरी पर्चियाँ व 2 वायरलेस सैट बरामद

वायरलैस सैट से चल रहा था जुए का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियो को किया काबू मौके से नकदी, चार्ट, लॉटरी पर्चियाँ व 2 वायरलेस सैट बरामद

वायरलैस सैट से चल रहा था जुए का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 5 आरोपियो को किया काबू
मौके से नकदी, चार्ट, लॉटरी पर्चियाँ व 2 वायरलेस सैट बरामद
टीम के एक शख्स को बाहर वायरलैस सैट के साथ खड़ा कर देते थे ताकि अगर पुलिस आती है तो वे पहले ही सतर्क हो जाए

पंचकूला/ 19 जून:-(रमेश कुमार)अवैध जुए की गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाने की दिशा में पंचकूला पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए सकेतड़ी क्षेत्र में संचालित हो रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर मुख्य आरोपी सहित कुल 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
बीती रात डीसीपी क्राइम अमित दहिया के संज्ञान में एक मामला आया कि मानव कॉलोनी, सकेतड़ी की झुग्गियों में रंग-बिरंगे चार्ट व लॉटरी पर्चियों के माध्यम से जुए का संचालन किया जा रहा है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मनसा देवी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर गुप्त सूचना के आधार पर रेडिंग पार्टी गठित कर मानव कॉलोनी की ओर बढ़ते हुए झुग्गियों में दबिश दी।

रेड के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद मुख्य आरोपी को भी अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे नकदी, एक प्लास्टिक चार्ट जिस पर 12 चिन्ह का एक चार्ट, जिस पर नीले व जामुनी रंग की लॉटरी पर्चियाँ लगी थी। साथ ही इनसे 2 वारयलैस सेट भी मिले है जिसकी रेंज 500 मीटर तक है । ये अपनी टीम के एक शख्स को बाहर वायरलैस सैट के साथ खड़ा कर देते थे ताकि अगर पुलिस आती है तो वे पहले ही सतर्क हो जाए। इसलिए पुलिस ने मुख्य रास्ता न चुनकर अगर रास्ता चुनकर आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र फुलवार सिंह निवासी बदायूं, उ.प्र., विजय सिंह पुत्र राम कुमार निवासी गुमथल (संभल, उ.प्र.), राम किशन पुत्र नन्हे लाल निवासी फरीदपुर (उ.प्र.), आत्माराम पुत्र लखबीर सिंह निवासी गांव सकेतड़ी (जिला पंचकूला) तथा मुख्य आरोपी राजेश निवासी पंडितों वाला मोहल्ला, सकेतड़ी के रूप में हुई है। सभी आरोपी वर्तमान में मानव कॉलोनी, सकेतड़ी में रह रहे थे।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मौके पर जुआ खेलने व संचालन हेतु एकत्र हुए थे। मुख्य आरोपी लोगों को विभिन्न चिन्हों – जैसे सूरज, दीपक, कबूतर, बाल्टी आदि – पर दांव लगाने के लिए प्रेरित करता था और लॉटरी चार्ट के आधार पर निकले चिन्ह के अनुसार दांव की राशि का दस गुना तक लौटाने का लालच देकर जुआ खिलवाता था।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना मनसा देवी में जुआ अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।