डिलीवरी ब्वॉय की बाइक चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया काबू, बाइक बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

डिलीवरी ब्वॉय की बाइक चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया काबू, बाइक बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

पंचकूला/20जून 2025 – (रमेश कुमार)जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पंचकूला पुलिस निरंतर सक्रियता से कार्य कर रही है। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जिले भर में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व थाना चोकी स्तर की टीमें लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।डिलीवरी ब्वॉय की बाइक चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया काबू, बाइक बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-5 पंचकूला में एक युवक आशीष पुत्र नेत्रपाल निवासी सेक्टर-20 पंचकूला ने मामला दर्ज करवाया था कि वह ऑनलाइन डिलीवरी का कार्य करता है और 20 मई को अपनी बाइक को सेक्टर-5 के एक पार्क के सामने पार्किंग में खड़ा कर गया था। कुछ देर बाद जब वह लौटकर आया तो बाइक गायब थी। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-5 में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूत्रों से लगातार जानकारी जुटाई। आखिरकार, मेहनत रंग लाई और गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने रामगढ़ के समीप श्मशान घाट के पास से आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी की पहचान लविश पुत्र राजकुमार निवासी गांव नग्गल (हाल किरायेदार खड़क मंगोली) के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को कबूल किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।