सस्ते के नाम पर मौत का खेल कर रहे है दिल्ली के कुछ व्यापारी । एक्सपायर सामान पर तारीख बदल कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़।

सस्ते के नाम पर मौत का खेल कर रहे है दिल्ली के कुछ व्यापारी । एक्सपायर सामान पर तारीख बदल कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़।

सस्ते के नाम पर मौत का खेल कर रहे है दिल्ली के कुछ व्यापारी ।
एक्सपायर सामान पर तारीख बदल कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़।
जालंधर के युवक हुए ठगी के शिकार।
दिल्ली के एक थोक विक्रेता पर आरोप।
पुलिस सेहत विभाग को शिकायत की तैयारी।

जालंधर (करण शर्मा ) अकसर लोग लालच में आकर कुछ न कुछ गलत कर बैठते है l चंद पैसों के लिए दूसरों की जान जोखिम में डालना इनके लिए महज एक मजाक है l यूट्यूब पर सस्ते सामान का वीडियो डाल लोगों को लूटने का नया मामला सामने आया है l कंपनी के ब्रांडेड सामान को सस्ते में बेचने के वीडियो को देख जालंधर के युवक ठगी का शिकार हो गए l यही नहीं दिल्ली के व्यपारी ने युवको को expired सामान पर दुबारा से तारीख़ बदल कर सामान बेच दिया जिसे खाने के बाद दो बच्चों की तबीयत भी ख़राब हो गई l किसी तरह युवकों ने इस मामले में बच्चों के अभिभावको से माफ़ी मांग और इलाज़ का खर्च दे जान छुड़वाई l
जालंधर के रहने वाले पंकज और अतिंदर ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा जिसके बाद वह लोग दिल्ली के लेखु नगर के एक दुकान से करीब पचास हजार का सामान खरीद लाये l कुछ दिन जब सामान जालंधर पहुंचा तो उन्होंने समाना बेचना शुरू किया l दिल्ली से ए सामान में डार्क फैंटेसी (dark fantasy yumfills pie ) जोकि आधे से भी कम रेट पर आयी थी बेचनी शुरू कर दी जिसे खाने के बाद २ बच्चों की तबियत ख़राब हो गई l जब इस बारे में जालंधर के युवकों को पता चला तो उन्होंने सामान की जाँच की तो उसके ऊपर खत्म हुई तारीख को बदला हुआ दिखा। जैसे तैसे कर युवकों ने बीमार पड़े बच्चों के अभिवावकों से माफ़ी मांग और इलाज़ का खर्च दे जान छुड़वाई।

इस मामले में पंकज और अतिंदर अब दिल्ली के व्यापारी के खिलाफ पुलिस और हेल्थ विभाग में शिकायत करने जा रहे है। युवकों क कहना है कि उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखीं और लालच में आकर लूट का शिकार हो गए है। युवकों का कहना है की वह डार्क फैंटेसी (dark fantasy yumfills pie ) बनाने वाली कंपनी को भिओ मामले की शिकायत करने जा रहे है।