शिव सेना नेताओं की मांग हिंदू मंदिरों में रामायण रचयिता सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति की स्थापना की जाए:- बंटी , बब्बू

शिव सेना नेताओं की मांग हिंदू मंदिरों में रामायण रचयिता सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति की स्थापना की जाए:- बंटी , बब्बू

जालंधर:-( H.S )आज जालंधर में शिवसेना हिंदू टकसाली के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी की अगवाई पार्टी कार्यालय में मीटिंग हुई! जहां मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी और हिन्दू तालमेल कमेटी पंजाब प्रधान ललित बब्बू ने कहा की भारत वर्ष और देश विदेशों के प्रत्येक हिंदू मंदिरों में सृष्टि करता भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति की स्थापना की जाए क्योंकि महर्षि भगवान वाल्मीकि जी को हिन्दू धर्म में श्रेष्ठ गुरु माना गया है उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित कई वर्षो पहले ही रामायण लिख दी थी जिसको हिंदुओं द्वारा सबसे बड़ा ग्रंथ माना गया है और हिंदुओं में रामायण ग्रंथ को पूजा जाता है और सुनील कुमार बंटी ने कहा की रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापना भारत वर्ष और देश-विदेशों के प्रत्येक हिंदू मंदिरों में की जानी चाहिए!