शानदार अभिनेता प्रकाश राज अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अभिनेता सिनेमा जगत में चल रहे मुद्दे पर हमेशा बोलते हुए नजर आते हैं लेकिन वह राजनीतिक विषय पर भी खुलकर अपनी बात रखते हैं। वह अक्सर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए दिखे हैं और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर ‘अच्छे दिन आएंगे’ के नारे के द्वारा तंज कसा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम बड़े नेता अपनी हर रैली और जनसभा में नारा ‘अच्छे दिन आएंगे’ लगाते हैं लेकिन अब प्रकाश राज ने इसी नारे के जरिए बीजेपी की सरकार को घेरा है। उन्होंने सवाल पूछने के बहाने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अच्छे दिन आएंगे का एक बड़ा यूटर्न। क्या हम नागरिकों को 15 लाख का भुगतान करेंगे #जीएसटी।’ इसके साथ ही अभिनेता ने हैशटैग ‘सिर्फ पूछ रहा हूं’ लगाया है।