मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 मोटरसाईकिल बरामद क्राईम ब्रांच नें चोरी की मोटरसाईकिल लेकर बेचनें की फिराक में घुम रहे 1 नाबालिक सहित 3 को किया काबू

मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 मोटरसाईकिल बरामद क्राईम ब्रांच नें चोरी की मोटरसाईकिल लेकर बेचनें की फिराक में घुम रहे 1 नाबालिक सहित 3 को किया काबू

*मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 मोटरसाईकिल बरामद*

*–क्राईम ब्रांच नें चोरी की मोटरसाईकिल लेकर बेचनें की फिराक में घुम रहे 1 नाबालिक सहित 3 को किया काबू ।*

पचंकूला /09 अप्रैल :-(रमेश कुमार) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉं एंड आर्डर पंचकूला श्रीमति निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बलजीत उर्फ विक्की पुत्र बलजिन्द्र वासी गाँव हरियोली रायपुररानी , अनिल कुमार पुत्र महावीर वासी गाँव बरवाला पंचकूला तथा 1 नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए रायपुररानी की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यकित एक चोरी की मोटरसाईकिल को लेकर बेचनें की फिराक में घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम नें टांगरी पुल रायपुररानी के पास नाकाबंदी शुरु कर दी तभी कुछ देर बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीन व्यकित आ रहे थे जिनको नाका पर रोकनें का इशारा किया तो तभी वहां से पीछे की तरफ जानें लगे जो हडबडाहट में मोटरसाईकिल बंद हो गई । पुलिस की टीम नें तीनों व्यक्तियों को काबू करके पुछताछ की गई जिन्होनें नाम पता बलजीत उर्फ विक्की, अनिल कुमार पुत्र महावीर उपरोक्त बताया जिनमें से एक व्यकित नाबालिक भी था । पुलिस नें मोटरसाईकिल बारे पुछताछ की जो कोई कागजात इत्यादि और सतोषजनक जवाब ना दे सके पुलिस नें सख्ती से पुछ तो उन्होनें बताया कि वह इस चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के फिराक में इधर घुम रहे थे । पुलिस नें आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ भा.द.स. की धारा 379,411 के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया और आरोपी विक्की पुत्र बलजिन्द्र अनिल कुमार पुत्र महावीर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो से अन्य वारदातो का भी खुलासा किया जा सके । गिरफ्तार किये गये आरोपियो अभी तक 3 मोटरसाईकिल बरामद किए गये है ।