मानव तस्करी के खिलाफ, 30 अप्रैल तक चलेगा आप्रेशन स्माइल थाना स्तर पर टीम का गठन

मानव तस्करी के खिलाफ, 30 अप्रैल तक चलेगा आप्रेशन स्माइल थाना स्तर पर टीम का गठन

*मानव तस्करी के खिलाफ, 30 अप्रैल तक चलेगा आप्रेशन स्माइल*

*–थाना स्तर पर टीम का गठन ।*

पचंकूला /09 अप्रैल :-(रमेश कुमार) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में 30 अप्रैल तक आप्रेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व मे जिला में मानव तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओऱ से कार्य किया जा रहा है जिस कार्रवाई में पुलिस उपायुक्त के द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है जिस टीम द्वारा क्षेत्र में मानव तस्करी के मुद्दे के बारे जागरुक करना और लोगो को मानव तस्करी से सबंधित किसी भी सदिंग्ध गतिविधि कि रिपोर्ट करनें के लिए प्रोत्साहित करना है । इस आप्रेशन स्माइल का उदेश्य है कि परिवार से बिछुडे बच्चो, गुमशुदा हुए महिला, बच्चे व बुर्जुग तथा मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्तियो को ढुंढकर उनके परिवार परिजनों से मिलवाना है और बंधुआ मजदूरो को छुडवाना ।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यह अप्रैल का महिना विशेषकर आप्रेशन स्माइल के तहत गुमशुदा बच्चो को तलाशी के लिए चलाया गया है जिसका मुख्य उदेश्य मानव तस्करी के बारे जागरुकता और लोगो को मानव तस्करी से सबंधित किसी भी सदिंग्ध गतिविधि कि रिपोर्ट करनें के लिए प्रोत्साहित करना है जिस अभियान के तहत पुलिस बचाव अभियान चलाते हुए मानव तस्करी के पीडितो को पुनर्वास प्रदान करनें के लिए गैर सगंठनो, और अन्य हित धारको के साथ मिलकर कार्य कर रही है । इसके साथ ही कहा कि मानव तस्करी एक जघन्य अपराध है जो देश मे हर साल हजारो लोगो को प्रभावित करता है हाल मे ही राज्य स्तर पर मानव तस्करी के कई मामलों का खुलासा किया है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला पुलिस की टीम लगातार इस अभियान के तहत लोगो को जागरुक और इस अभियान के तहत कार्रवाई कर है परन्तु इसके साथ ही आप सभी आमनागरिको से अपील है कि अगर आपके पास मानव तस्करी से सबंधित किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि बारे सूचना है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाईन नंबर 112 पर दें ।