बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 459 काटे चालान:- डीसीपी निकिता खट्टर

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 459 काटे चालान:- डीसीपी निकिता खट्टर

पंचकूला /17 अप्रैल :- ( रमेश कुमार )पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला संजय कुमार आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर आईपीएस की अगुवाई में जिला में बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (10.04.2023 से 16.04.2023) तक चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें थाना यातायात शहर व सुरजपुर के साथ –साथ अन्य थानों को भी इस अभियान के तहत एकजुट होकर नाकाबंदी निगरानी करते हुए बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर शिंकजा कसा गया । जिस विशेष अभियान के तहत कुल 459 वाहनों के चालान काटे गये । जिसमें बिना नम्बर प्लेट 191 वाहन तथा बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 268 वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये । इसके साथ-साथ सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम पंचकूला के द्वारा भी विशेष निगरानी करते हुए 45 वाहनों को बिना पैटर्न नम्बर प्लेट के पाया जानें पर चालान करके सीधा घर पर भेजा गया ।
पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था पंचकूला निकिता खट्टर आईपीएस नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करके जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें और नां ही अपनें परिवार के साथ धोखा करें क्योकि यातायात में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से जिन्दगी से हाथ धौना पड जाता है फिर सिर्फ पछतानें के सिवा कुछ नही रहता और आपके बाद आपका परिवार बर्बाद हो जाता है इसलिए यातायात नियमों की पालना हेतु बिल्कुल भी लापरवाही ना करें खुद भी नियमों के प्रति सर्तक रहे और अपनें परिवार के सदस्यो को भी नियमों बारे जागरुक करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत सडक पर वाहन चलाते समय हर चालक के लिए नियम बनाए गये है चाहे वह साईकिल चला रहा, मोटरसाईकिल या कार अन्य वाहन उपयोग कर रहा है इसलिए आप सभी से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें ।