पुलिस नें बाइक चोर गैंग का किया खुलासा नाबालिक सहित 4 काबू, 11 मोटरसाईकिल बरामद

पुलिस नें बाइक चोर गैंग का किया खुलासा नाबालिक सहित 4 काबू, 11 मोटरसाईकिल बरामद

*पुलिस नें बाइक चोर गैंग का किया खुलासा नाबालिक सहित 4 काबू, 11 मोटरसाईकिल बरामद*
पंचकूला /13 अप्रैल 🙁 रमेश कुमार ) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर, IPS नें आज प्रैस कान्फ्रैंस में जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र महावीर सिंह वासी गांव बरवाला पंचकूला, बलजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र बलजिन्द्र वासी गाँव हरियोली पंचकूला, फैजल खान उर्फ करण खान पुत्र लियाकत अली वासी सेक्टर 30 बी चण्डीगढ हाल आदर्श नगर कालौनी जीरकपुर जिला मौहाली पजांब तथा 1 नाबालिक आरोपी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए दिनांक 08.04.2023 को रायपुररानी क्षेत्र टांगरी नदी के पुल के पास से चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक नाबालिक सहित कुल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया था । आऱोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में भा.द.स. की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी अनिल कुमार तथा बलजीत सिंह को पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान उनके सहत आरोपी फैजल खान उर्फ करण खान को भी गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी आपस में मिलकर ट्राईसिटी मौहाली, चण्डीगढ, पंचकूला में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अन्जाम देते थे । जिन आरोपियो से कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद की गई है जो आज तीनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया है और चौथे आरोपी नाबालिक को सुधार गृह भेजा गया है ।
डीसीपी लॉ एंड आर्डर पंचकूला निकिता खट्टर नें जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक आरोपी से 2 मोटरसाईकिल, आरोपी अनिल कुमार से 2, आरोपी बलजीत सिंह से 1 तथा आरोपी फैजल खान से 5 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है जो कुल मोटरसाईकिल 11 बरामद की गई है । आरोपी फैजल खान उर्फ उर्फ करण खान पहले से चोरी के मामलें में थाना जीरकपुर के अभियोग सख्या में 98 दिनांक 06.04.2023 धारा 379/411 में न्यायिक हिरासत पटियाला में बंद था जिस आरोपी को प्राडक्शन वारंट पर लेकर आरोपी से पुछताछ के दौरान जिला पंचकूला से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद किया गया है और आज आरोपी अनिल कुमार, फैजल खान उर्फ करण खान, बलजीत सिंह को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है तथा नाबालिक आरोपी को सुधार गृह अम्बाला भेजा गया है ।