नशीली वस्तु सुँघाकर 1.78 लाख रुपये चोरी मामलें में 2 काबू

नशीली वस्तु सुँघाकर 1.78 लाख रुपये चोरी मामलें में 2 काबू

*नशीली वस्तु सुँघाकर 1.78 लाख रुपये चोरी मामलें में 2 काबू*
पंचकूला/13 अप्रैल 🙁 रमेश कुमार ) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा के नेतृत्व में नशीली दवाई सुँघाकर 1.78 लाख रुपये की चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रवि पुत्र राम कुमार वासी गांधी नगर थानेसर जिला कुरुक्षेत्रा तथा धन बहादूर पुत्र नीम बहादूर वासी डेहा बस्ती सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र के रुप में हुई ।


जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुखदेव सिह गांव हरयोली रायेपुररानी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह भेड बकरी चराता है उसनें भेडे एक व्यापारी को 1.78 लाख रुपये में बेच दी थी । जो वह दिनांक 18.05.2022 को पैसे लेकर युनियन बैंक बरवाला में जमा करवानें के लिए गया था जब वह बैंक में गया तो अन्दर से दो आदमी मिले जो व्यकित को बहला फुसलाकर बातों मे लगाकर बाहर ले आये और उन्होनें शिकायतकर्ता को नशीली दवाई सुँघा दी जब उसको होश आया तो उसके थैला नामपता नामालूम व्यकित चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना बरवाला में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379,328 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्राच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 12.04.2023 को चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले दोनो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।