22 से 25 अगस्त को गूलरभोज के बौर जलाशय में होने वाली राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में टॉप-8 में आने वाली टीमें गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
विस्तार
गूलरभोज में होने वाली 33वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता को भारतीय कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय खेलों का क्वालीफायर राउंड बना दिया गया है। अब इस प्रतियोगिता में टॉप-8 में आने वाले राज्यों की टीमें गुजरात में होने वाली 36वें राष्ट्रीय खेलों में सीधे प्रतिभाग करेंगी।
35 खिलाड़ियों को दिया जा रहा कयाकिंग, कैनोइंग का प्रशिक्षण
बौर जलाशय में 22 से 25 अगस्त तक होने वाली राष्ट्रीय कयाकिंग व कैनोइंग प्रतियोगिताओं के लिए प्रदेशभर के 35 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ओलंपिक महासंघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश के पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून व टिहरी के 54 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। इनमें से चयनित 35 खिलाड़ियों को तीन अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन ट्रायल तीन तारीख को प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन किया जाएगा। कयाकिंग कैनोइंग का प्रादेशिक ट्रायल एनआईएस कोच और पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं अमित चौधरी की देखरेख में हुआ। प्रशिक्षण शिविर के लिए सात महिला और 28 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया है।