जालंधर से AAP MLA शीतल अंगुराल को फिर लगा तगड़ा झटका, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

जालंधर से AAP MLA शीतल अंगुराल को फिर लगा तगड़ा झटका, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

जालंधर से AAP MLA शीतल अंगुराल को तगड़ा झटका लगा है। जालंधर की जिला एवं सेशन कोर्ट ने शीतल अंगुराल की जमानत रद्द करने के खिलाफ की गई अपील खारिज कर दी है। दरअसल, पिछले दिनों सीजेएम अमित गर्ग ने शीतल अंगुराल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। अपने आदेश में सीजेएम ने लिखा था विधायक शीतल अंगुराल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए।

विधायक शीतल अंगुराल ने निचली कोर्ट के आदेश को सेशन कोर्ट में चैलेंज किया था, लेकिन सेशन कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराते हुए शीतल अंगुराल का याचिका और बेल एप्लिकेशन रद कर दी। अब फिर से शीतल अंगुराल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। अब सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के पास सिर्फ हाईकोर्ट का रास्ता बचा है।