*जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी काबू*
पंचकूला /10 अप्रैल :- ( रमेश कुमार ) पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पंकज वासी सेक्टर 30 चण्डीगड के रुप में हुई
जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.03.2023 को पीडित व्यकित अमरेन्द्र सिंह वासी गांव जडियाला जालंधर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18.03.2022 को अपनें दोस्त जतिन, दोस्त के साथ स्वीस लोंग में गये जहा से 20 से 30 मिन्ट के बाद वह जतिन घर के लिए तैयार हुए । तभी वहां पर मौजूद उपरोक्त व्यकित पंकज नें शिकायतकर्ता को गालियां देने लगा और उसके दोस्त जतिन को मारना पीटना शुरु कर दिया उसके बाद पंकज ने 5/6 लडको को बुलाया और जिनमें से एक व्यकित नें लोहे रॉड निकालकर शिकायतकर्ता के मुँह पर मारी और मारपिटाई की औऱ गाडी चढानें की कोशिश की इसके बाद पंकज ने बोतल तोडकर शिकायतकर्ता को गर्दन पर बोतल मारी जो शिकायतकर्ता खुन से लथपथ हो गया और जाते-जाते जान से मारनें की धमकी दी कि आज तो बच गया आगे से मिला तो जान से मार देंगा जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 148,149,323,324,307,506के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 09 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी काबू
