मनोरंजन की दुनिया में आपके पास देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन कभी-कभी बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है कि क्राइम, एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी में से आखिर क्या देखें और क्या न देखें। हिंदी सिनेमा में बहुत सी ऐसी वेब सीरीज हैं जो सामाजिक बुराइयों पर आधारित हैं, किसी में क्राइम है तो कोई रोमांस से भरपूर है। अगर आप इस वीकेंड कहीं बाहर घूमने का प्लान नहीं कर रहे हों तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज की लिस्ट बनाकर लाए हैं, जिन्हें आप छुट्टियों में घर बैठकर एक हाथ में चाय का कप और दूसरे में स्नैक्स के साथ बारिश का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं।
गुल्लक
‘मिश्रा परिवार’ के जद्दोजहद की कहानी पर आधारित गुल्लक के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। इस वेब सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की जद्दोजहद को बहुत ही सधे हुए ढंग से दिखाया गया है। लेकिन कॉमेडी ऐसी है कि हंसी आना तो तय है। इस वेब सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर जैसे कलाकार शामिल हैं।
ये मेरी फैमिली
अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियों में मस्ती करना भूल गए हैं तो ये वेब सीरीज आपकी सभी यादें ताजा कर देगी। इसे आप नेटफ्लिक्स, टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर देख सकते हैं। फैमिली के साथ देखने के लिए ये भी एक अच्छी सीरीज है।