एक्टिवा पर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे शातिर चोरों को टोला पुलिस ने दबोचा ।।

एक्टिवा पर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे शातिर चोरों को टोला पुलिस ने दबोचा ।।

चंडीगढ़ रमेश कुमार

चंडीगढ़ के सेक्टर 25 से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो आए दिन कोई ना कोई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे

सेक्टर 11 के थाना प्रभारी जसवीर सिंह की कप्तानी और सेक्टर 24 पुलिस चौकी के इंचार्ज रवदीप सिंह की सुपर विजन में टीम गठित की गई थी जो आए दिन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे उन्हें कंट्रोल करने में।। जिसमें अशोक कुमार एएसआई और उनकी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की तीन एक्टिवा सवार युवकों को रोका शक के आधार पर सेक्टर 25 यूआईटी के पास जब तफ्तीश की गई तो एक्टिवा पर लगा नंबर जाली निकला तो उन्हें राउंडअप कर पुलिस चौकी लेजाया गया तफ्तीश के दौरान सामने आया कि इन्होंने सेक्टर 23 में एक बंद को कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन पुत्र बंशीलाल धनास सौरव पुत्र विनोद कुमार सेक्टर 25 सनी पुत्र भोलाराम सेक्टर 25 के रूम में हुई है।।

इस पूरे मामले में सेक्टर 24 पुलिस चौकी के इंचार्ज रवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा तीनों युवक एक्टिवा पर आ रहे थे पुलिस पार्टी ने इन्हें रोका तफ्तीश मे सामने आया की एक्टिवा पर लगी नंबर प्लेट जाली है तो इन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया और तफ्तीश की गई तो इन पर चोरी के कई मामले सामने आए इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल करेगी पुलिस ।।